युवा संघ के बारे में

युवा संघ क्या है ?

अखिल भारतीय गुजराती बलाई युवा संघ समाज का शुद्ध सामाजिक, गैरराजनीतिक किन्तु राजनैतिक उन्मुख संगठन है ! जिसकी स्थापना 13 अप्रेल 2019 को श्री अशोक सोलंकी जी एवं श्री नवलसिंह ओसवाल जी ने समाजजनों के साथ मिलकर की थी ! अर्थात अखिल भारतीय गुजराती बलाई युवा संघ जिसे सामान्यतः संक्षिप्त में युवा संघ भी कहाँ जाता है के संस्थापक श्री अशोक सोलंकी जी एवं श्री नवलसिंह ओसवाल जी है !

युवा संघ के निर्माण के पीछे इसके निर्माण कर्ताओ की भावना यह थी कि संगठन के माध्यम से समाज को एकत्रित किया जाए एवं समाज का एक शशक्त संगठन बनाया जाए व समाज की बिखरी हुई ऊर्जा को एकत्रित कर इस संगठन शक्ति एवं ऊर्जा का उपयोग समाज के सर्वांगीण विकास के लिए किया जाए अर्थात समाज मे शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय, चिकित्सा, महिला शशक्तिकरण, शोषण एवं अत्याचार के विरुद्ध हल्ला बोल जैसे विषयों को लेकर समाज मे सामाजिक क्रांति और सामाजिक चेतना को जागृत किया जाए ! 

और खुशी की बात यह है कि अपने निर्माण से अब तक युवा संघ यह कार्य बखूबी करता आया है !

युवा संघ द्वारा जगाई सामाजिक चेतना आज समाज मे देखने को बनती है ! 

युवा संघ एक विचारधारा युक्त संगठन है जिसमे व्यक्ति को महत्व ना दिया जाकर संगठन, समाज और समाजहित को महत्व दिया जाता है !